कोरबा (आईपी न्यूज़)। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का मिलना जारी है। दरअसल प्रदेश में इसकी रफ्तार प्रवासी मजदूरों की अन्य राज्यों से वापसी के बाद बढ़ी है। सर्वाधिक 79 (28 मई दोपहर तक की स्थिति में) मरीजों की पहचान मुंगेली जिले में हुई है। यहां के ज्यादातर केस प्रवासी मजदूरों से संबंधित हैं। इसके बाद बिलासपुर जिले 45 मरीज मिले हैं। इनमें एक मरीज ठीक हो चुका है। तीसरे नंबर पर कोरबा जिला है। प्रदेश के हॉटस्पॉट रहे इस जिले में अब तक 41 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 29 ठीक हो चुके हैं।

राज्य के 29 में 22 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। राज्य में गुरुवार दोपहर तक कि स्थिति में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 381 पर पहुंच चुकी है। इनमें 298 एक्टिव मरीज हैं। 83 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से घर वापसी कर चुके हैं।

  • Website Designing