कोरबा (आईपी न्यूज)। बुधवार की देर आई रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोरोना के 27 नए मरीजों की पहचान हुई है। ये सभी मरीज प्रवासी मजदूर हैं और क्वारेंटाइन सेंटर में रूके थे। अधिकृत तौर पर मिली जानकारी के अनुसार कुदमुरा क्वारेंटाइन सेंटर में 10 तथा जर्वे स्थित सेंटर में 17 प्रवासी श्रमिक संक्रमित मिले हैं। ये सभी मरीज महाराष्ट, ओडिशा, जम्मू, उत्तरप्रदेश से कोरबा लौटे थे। बताया गया है कि किसी में भी कोरोना के प्रारंभिक लक्षण नही ंथे। दोनों सेंटर में प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच चुकी हैं और इन मरीजों को कोविड हास्पिटल बिलासपुर भेजने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार राज्य में बुधवार को कुल 164 नए मरीजों की पहचान हुई। ि