कोरबा (IP News). छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में सफेछ भालू नजर आया है। वन विभाग ने भी इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार नगर निगम चिरमिरी अंतर्गत डोमनहिल निवासी इलियास अहमद सिद्दीकी की बाड़ी में सोमवार की रात सफेद भालू देखा गया। सिद्दीकी ने मोबाइल पर भालू की तस्वीरें उतारीं और वीडियो भी तैयार किया। पहली बार सफेद भालू देखे जाने से लोगों में यह कौतूहल का विषय बन गया है। इलियास अहमद सिद्दीकी की बाड़ी में कटहल का पेड़ लगा है। यहां सफेद भालू रोजाना कटहल खाने आता है। सोमवार की रात सफेद भालू दोबारा बाड़ी में घुसा था। यह देख बाड़ी मालिक ने अपने मोबाइल से फोटो खींच ली।
दरअसल सफेद भालू उत्तरी ध्रुव में पाए जाते हैं। वन विभाग द्वारा उस पर नजर रखी जा रही है। इधर, वन अमला भालू की निगरानी में जुट गया है। छत्तीसगढ़ के जंगल में काले भालू की ही मौजूदगी है। सफेद भालू के मिलने से सभी अचंभित हैं। सफेद भालू की उपस्थिति क्षेत्र के जंगल में कैसे है, इसका पता बाद में चल सकेगा। वन विभाग के लोगों का कहना है कि चिरमिरी रेंज में सफेद भालू देखे जाने की सूचनाएं मिलती रहीं हैं।
कटहल के पेड़ पर चढ़ा भालू