कोरबा (IP News). छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हसदेव नदी पर बने बांगो बांध के दो गेट और खोले गए हैं। अब तीन गेट से पानी प्रवाहित किया जा रहा है।

कुछ देर पहले गेट नंबर 5 और गेट नंबर 7 भी खोला गया। इसके पहले सुबह गेट नंबर 6 खोला गया था। तीनो गेट से लगभग साढ़े 14 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। पन बिजली संयत्र के लिए 9 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध से अब लगभग साढ़े 23 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है। सुबह दर्री बांध के भी 2 गेट खोले गए थे। जल भराव की संभावना वाले इलाको में प्रशासन मुस्तैद है।

  • Website Designing