कोरबा (आईपी न्यूज़)। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित 5 और मरीज ठीक हो गए हैं। इनमें कबीरधाम जिले की 2 महिला व बच्चा शामिल है। दुर्ग व सूरजपुर जिले के एक- एक पुरुष मरीज ठीक हुए हैं। एम्स, रायपुर ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी देते हुए बताया कि अब 16 मरीज रह गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
COVID 19 update -Five more patients have been discharged today: 2 females, 1 Child from Kabirdham, 1 male from Durg and 1 male from Surajpur. Presently, there are 16 patients getting treatment in AIIMS Raipur.#CoronaWarriors #AIIMS #COVID19India
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) May 9, 2020