कोरबा (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ में 7 मई तक की स्थिति में 22,951 सेंपल लिए गए। इनमें 59 कोरोना पाॅजिटिव मिले। इनमें 38 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में इस वक्त एक्टिव केस की संख्या 21 है। इधर, बीते एक माह में कोरोना जांच में 20 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। 7 अप्रेल की स्थिति में प्रदेश में 2,764 सेंपल लिए गए थे तथा 10 पाॅजिटिव केस मिले थे। 7 मई की स्थिति सेंपल का कुल आंकड़ा 22,951 पर था।
राज्य में सबसे अधिक 4,020 सेंपल कोरबा जिले से एकत्र किए गए हैं। इस जिले में सर्वाधिक 28 संक्रमित मरीज भी मिले हैं। छत्तीसगढ़ में 7 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना पाॅजिटिव केस मिल हैं। देखें कोरोना पाॅजिटिव जिलों में कुल कितनी सेंपलिंग हुई :
जिला सेंपल पाॅजिटिव
कोरबा 4,020 28
रायपुर 3,687 7
दुर्ग 2,035 10
राजनांदगांव 883 1
बिलासपुर 685 1
सूरजपुर 540 6
कवर्धा 465 6