रायपुर (आईपी न्यूज़)। छत्तीसगढ़ शासन ने एक बड़ा निर्णय लिया है, सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले किये हैं। 20 से ज्यादा जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं।

देखें सूची :

अमिताभ जैन को अपर मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग

आलोक शुक्ला को प्रमुख सचिव कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग का एडिश्नल चार्ज

रेणु पिल्लै को एसीएस चिकित्सा शिक्षा का एडिश्नल चार्ज

मनोज पिंगुआ को अवासीय आयुक्त नयी दिल्ली का एडिश्नल चार्ज

आर प्रसन्ना को सचिव कौशल विकास विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग का एडिश्नल चार्ज

अलरमेल मंगई डी को सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग का एडिश्नल चार्ज

संजय अलंग को बिलासपुर कलेक्टर को बिलासपुर कमिश्नर बनाया गया है वहीं सरगुजा कमिश्नर  का एडिश्नल चार्ज

ईमिल लकड़ा को सचिव लोक आयोग का एडिश्नल चार्ज

सीआर प्रसन्ना को आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं एवं प्रबंधक मेडिकल सर्विसेज का एडिश्नल चार्ज

भुवनेश यादव को ग्रामोद्योग विभाग का विशेष सचिव

शम्मी आबिदी को संचालक आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग के सचिव

अवनीश कुमार को कबीरधाम कलेक्टर से तकीनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण के पद पर पदस्थ किया गया है।

रानू साहू को बालोद कलेक्टर से आयुक्त वाणिज्य कर विभाग बनाया गयाहै।

महादेव कावरे को कलेक्टर जशपुर बनाया गया है

अंकित आनंद को दुर्ग कलेक्टर को सीईओ नया रायपुर

नीलम नामदेव एक्का को संचालक छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विभाग

टोपेश्वर वर्मा को दंतेवाड़ा कलेक्टर से राजनांदगांव कलेक्टर बनाया गया है

नीलंकठ टेकाम को कोंडागांव कलेक्टर से संचालक कोष लेखा एवं पेंशन

डोमन सिंह कोरिया कलेक्टर को गौरला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर बनाया गया है

हिमशिखर गुप्ता को संचालक रजिस्टार फार्मस एवं संस्थाएं

राजेश राणा को संयुक्त सचिव राज्य योजना आयोग

रणबीर शर्मा को सूरजपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है

अभिजीत सिंह को कलेक्टर नारायणपुर बनाया गया है

श्यामलाल धावड़े को गरियाबंद कलेक्टर से बलरामपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है

संजीव कुमार झा को बलरामपुर कलेक्टर से सरगुजा कलेक्टर बनाया गया है

सारांश मित्तर को सरगुजा कलेक्टर से बिलासपुर कलेक्टर बनाया गया है

यशवंत कुमार को रायगढ़ कलेक्टर से जांजगीर का नया कलेक्टर बनाया गया है

कार्तिकेय गोयल को बलौदाबाजार कलेक्टर से महासमुंद का नया कलेक्टर बनाया गया है ।

सर्वेश भूरे को कलेक्टर मुंगेली से दुर्ग का नया कलेक्टर बनाया गया है

सुनील कुमार जैन को महासमुंद का नया कलेक्टर से बलौदाबाजार का नया कलेक्टर बनाया गया है ।

रमेश कुमार शर्मा को कलेक्टर कबीरधाम बनाया गया है

जनक प्रसाद पाठक को जांजगीर कलेक्टर से भू-अभिलेख संचालक

जनमजेय मोहबे को बालोद का नया कलेक्टर बनाया गया है

रितेश कुमार अग्रवाल को कलेक्टर बीजापुर बनाया गया है

जयप्रकाश मौर्य को राजनांदगांव से धमतरी का नया कलेक्टर बनाया गया है

शिखा राजपूत को जीपीएम कलेक्टर से नियंत्रक नापतौल विभाग

दीपक सोनी को कलेक्टर सूरजपुर से दंतेवाड़ा का नया कलेक्टर बनाया गया है

अय्याज तंबोली बस्तर कलेक्टर को आयुक्त छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड एवं RDA का एडिश्नल चार्ज

भीम सिंह को रायगढ़ का नया कलेक्टर बनाया गया है

पुष्पेंद्र कुमार मीणा को जिला कोंडागांव कलेक्टर बनाया गया

छतर सिंह देहरे को गरियाबंद का नया कलेक्टर बनाया गया है

केडी कुंजाम को सचिव राजस्व विभाग का एडिश्नल चार्ज

रजत बंसल को बस्तर का नया कलेक्टर बनाया गया है

नीलेश क्षीरसागर को जशपुर कलेक्टर को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग राज्य कौशल विकास प्राधिकरण

एसएन राठौर कलेक्टर कोरिया

पीएस एल्मा को कलेक्टर मुंगेली

जगदीश सोनकर को सीईओ वाटर मैनेजमेंट

दिव्या मिश्रा को डायरेक्टर महिला बाल विकास

अनिल साहू (आईएफएस) छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम एमडी

महाध्वेशरण (आईएफएस) डायरेक्टर हार्टिकल्चर एवं वैटनरी

राहुल वेंकट को डायेर्टर अजीविका मिशन

जयवर्धन कोरबा सीईओ आयुक्त नगर निगम कोरबा

राहुल देव को कोरबा निगम कमिश्नर से सीईओ नराय़णपुर

कुंदन कुमार को सीईओ दुर्ग से सीईओ कोरबा

आकाश छिकारा को सरगुजा से सीईओ सूरजपुर

राज्य प्रशासनिक सेवा

अश्विनी देवांगन को सीईओ सूरजपुर से सीईओ दंतेवाड़ा

फरिया आलम सिद्दिकी को सीईओ बलौदाबाजार

आशुतोष पांडेय बलौदाबाजार सीईओ से आय़ुक्त रायगढ़

प्रकाश सर्वे आयुक्त रिशाली  से दुर्ग एडिश्नल कलेक्टर के चार्ज पर

गजेंद्र सिंह ठाकुर को सीईओ बिलासपुर

राजेंद्र गुप्ता को आयुक्त रायगढ़ को बलौदाबाजार ज्वाइंट कलेक्टर

विभोर अग्रवाल को संवाद जीएम का एडिश्नल चार्ज

प्रेम कुमार पटेल को सीईओ नारायणपुर को आयुक्त जगदलपुर

सच्चिदानंद आलोक को सीईओ दुर्ग बनाया गया है।

  • Website Designing