कोरबा (आईपी न्यूज़)। छत्तीसगढ़ में बुधवार, 3 जून को कुल 86 कोरोना मरीजों की पहचान की गई। बुधवार की रात्रि में 52 नए मरीज मिले। जांजगीर में 20, महासमुंद में 12, जशपुर में 6, बलौदाबाजार में 4, बालोद में 3 तथा दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर में 2-2 एवं रायगढ़ में एक मरीज की पहचान हुई। रात में 19 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 489 है।