रायगढ़ (IP News)। छत्तीसगढ़ में एक और हाथी की मौत हो गई है। पखवाड़ेभर के भीतर यह छठवीं मौत है। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ डिवीजन के छाल रेंज में, बेहरमार नाम की जगह हाथी का शव मिला है। वन विभाग ने इसकी पुष्टि की है। इस हाथी के गणेश होने की संभावाना जतायी जा रही है। गणेश हाथी ने अब तक 19 लोगोें को मौत के घाट उतारा है। धरमजयगढ़ डीएफओ का कहना है कि हाथी की मौत किन कारणों से हुई है ये पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा ओर प्रारम्भिक जांच में उसके शरीर में कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल मौके पर टीम जांच कर रही है।
9 से 18 जून के बीच हुई 6 हाथियों की मौत

यहां हुई हाथियों की मौत

  • सूरजपुर के प्रतापपुर में 9 और 10 जून को एक गर्भवती हथिनी सहित 2 मादा हाथियों की मौत हुई।
  • बलरामपुर में अतौरी के जंगल में 11 जून को 1 हाथिनी की मौत।
  • धमतरी में माडमसिल्ली के जंगल में कीचड़ में फंसने से 15 जून को एक हाथी के बच्चे की मौत।
  • रायगढ़ के धरमजयगढ़ में 16 और 18 जून को 2 हाथियों की मौत।
  • Website Designing