कोरबा (आईपी न्यूज)। सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता राजेश वर्मा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के नए निदेशक एवं प्रबंध संचालक होंगे। बुधवार को छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा विभाग के अवर सचिव अरविंद कुमार भार्गव ने नियुक्ति का आदेश जारी किया। निदेशक एवं प्रबंध संचालक की जवाबदारी संभाल रहे केआरसी मूर्ति को एनटीपीसी के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया। श्री मूर्ति की मूल पदस्थापना रीजनल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (साउथ) एनटीपीसी के पद पर थी। राज्य सरकार द्वारा उनकी सेवाएं 10 अप्रेल, 2018 से ली जा रही थीं। यहां बताना होगा कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के नए निदेशक एवं प्रबंध संचालक राजेश वर्मा एचटीपीपी, कोरबा में मुख्य अभियंता के पद पर पदस्थ रहते हुए इसी साल जून में सेवानिवृत्त हुए थे। फरवरी 2018 में वे 1340 मेगावाट क्षमता वाले हसदेव ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता बने थे। इसके पूर्व एचटीपीपी में ही वे अतिरिक्त मुख्य अभियंता थे। इधर, पारेषण कंपनी की निदेशक तृप्ति सिन्हा को भी पद से हटा दिया गया है। उनके स्थापन पर अशोक कुमार की नियुक्ति की गई है।

  • Website Designing