रायपुर (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं डायरेक्टर के पद पर निर्मल कुमार बिजौरा की नियुक्ति की गई है। बुधवार को उन्होंने कंपनी मुख्यालय सेवाभवन डंगनिया में पदभार ग्रहण किया। पावर जनरेशन विषयक कार्यों के करीब चार दशक के दीर्घ अनुभवी श्री बिजौरा कार्यपालक निदेशक (भण्डार एवं क्रय) के पद पर कार्यरत थे।
श्री बिजौरा ने राज्य शासन के प्रति अपनी नियुक्ति के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस आषा और विश्वास के साथ प्रबंध निदेशक के पद पर राज्य शासन द्वारा नियुक्त किया गया है उसे बनाये हुये अपने दायित्वों का निवर्हन वे निष्ठापूर्वक करेंगे। छत्तीसगढ़ शासन की रीति-नीति के अनुरूप छत्तीसगढ़ को ‘‘पावर हब आफ इण्डिया’’ बनाते हुये ‘‘पाॅवर फार आल’’ को साकार करने को उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा इस हेतु टीमवर्क के साथ ही ‘‘कर्म ही पूजा है’’ को साकार करते हुये जनरेशन कंपनी के विद्युत संयंत्रों की कार्यनिष्पत्ति को उत्कृष्ट बनाये रखेंगे।
नवनियुक्त एमडी बिजौरा का जीवन परिचय
एनके बिजौरा का जन्म 14 नवम्बर, 1958 को रायपुर में हुआ। अपनी माता स्व0 गीता बिजौरा एवं पिता लखन लाल बिजौरा की प्रेरणा से आपने बीई की उपाधि जबलपुर इंजीनिरिंग कालेज से प्राप्त की। वर्ष 1981 से मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल में ग्रेजुएट ट्रेनी के पद से सेवायात्रा आरंभ कर आप पाॅवर कंपनी में कार्यपालक निदेशक के शीर्ष पद पर पदस्थ हुये। कार्यपालक निदेशक के पद पर सेवारत रहते हुये ही आपकी कार्यदक्षता एवं तकनीकी योग्यता का मूल्यांकन करते हुये छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्ति की गई।
कोरबा के विद्युत संयंत्रों में दी हैं सेवाएं
छत्तीसगढ़ की विद्युत नगरी कोरबा में स्थापित कोरबा पूर्व, कोरबा पश्चिम, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह सहित जल विद्युत गृहों के संचालन एवं कमीशिनिंग में उल्लेखनीय भूमिका रही है। उत्कृष्ट कार्यशैली के लिये श्री बिजौरा दो बार पावर कंपनी प्रबंधन द्वारा ’’मेरिटोरियस अवार्ड’’ से अलंकृत किया गया है। ‘‘इनहेंसमेंट आफ मैनेजमेंट स्किल’’ विषय पर नेशनल थर्मल पाॅवर कारपोरेशन से प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है। तकनीकी कार्यों के साथ साथ आपको फुटबाल, बैडमिन्टन, योग में भी विषेश अभिरूचि है।

  • Website Designing