पेपर पैटर्न की दृष्टि से दस नंबर का अप्लीकेशन आधारित सवाल पहली बार पूछा जाएगा। हालांकि यह सिलबेस से ही होगा। अब तक छात्र ने क्या सीखा है, उसको परखने के लिए ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे।परीक्षार्थी यह नहीं कह सकते हैं कि यह आउट आफ सिलेबस है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षा में प्रश्न कई तरह से पूछे जाएंगे। हर चैप्टर के बाद जो प्रश्न दिया रहता है, उन प्रश्नों के अलावा चैप्टर के अंदर से भी प्रश्न पूछे जाएंगे। चैप्टर के अंदर बॉक्स में रहता है, उससे भी प्रश्न पूछे जायेंगे। ज्ञात हो कि पिछले कई सालों से कई विषयों की परीक्षा के बाद आउट ऑफ सिलेबस की अफवाहें होती हैं। जबकि बाद में बोर्ड को इसके लिए प्रमाण देकर सिलेबस के अंदर प्रश्न पूछे जाने की बात बतानी पड़ती है। इससे छात्र और अभिभावक गुमराह होते हैं। इन तमाम चीजों से बचने के लिए बोर्ड ने इस बार परीक्षा शुरू होने के पहले सभी स्कूलों को दिशा निर्देश जारी किया है। साथ में इस निर्देश को सभी परीक्षार्थियों को बताने को कहा है। बोर्ड की मानें तो सारे प्रश्न एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से ही रहेगा। दूसरे पब्लिकेशन से कोई प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे।
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 का रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह मे देने की योजना बनाई है। इसको लेकर बोर्ड ने सभी स्कूलों को परीक्षा संबंधित निर्देश देना शुरू कर दिया है। बोर्ड की मानें तो बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के 20 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। ज्ञात हो कि 2019 में 10वीं का दो मई और 12वीं का छह मई को रिजल्ट आया था। 2019 में परीक्षा समाप्त होने के 28 दिनों के बाद रिजल्ट जारी किया गया था। लेकिन 2020 में परीक्षा समाप्त होने के 20 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी किया जायेगा। इससे पहले प्रायोगिक परीक्षा 15 जनवरी से 15 फरवरी तक ली जायेगी। इसके बाद उन विषयों की परीक्षा ली जायेंगी जिसमें छात्रों की संख्या कम है। मार्च के पहले सोमवार यानी दो मार्च से मुख्य विषयों की परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा शुरू होने के साथ मूल्यांकन कार्य भी शुरू हो जायेगा। अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक मूल्यांकन कार्य समाप्त हो जायेगा। इसके बाद रिजल्ट जारी होगा।