कोरबाा (आईपी न्यूज़)। कोरोना वायरस (COVID-19) से निपटने के लिए बालको का सेनेटाइजेशन अभियान कोरबा जिला प्रशासन के समन्वयन में जारी है। बालको प्रबंधन के अभियान से बालकोनगर, कोरबा व कटघोरा के अलावा मैनपाट एवं बोदई-दलदली बॉक्साइट उत्खनन क्षेत्रों और चोटिया कोयला खान क्षेत्र के लगभग ढाई लाख नागरिक लाभान्वित हुए हैं।
सेनेटाइजेशन अभियान के अंतर्गत बालको ने कोरबा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में अपने टाउनशिप और संयंत्र परिसर के अलावा बालकोनगर के वार्डों, कोरबा एवं कटघोरा स्थित शासकीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सेनेटाइजेशन कार्य संचालित किया। संयंत्र परिसर के अलावा बालको अस्पताल के प्रवेश द्वारों पर बालको की तकनीकी टीम ने विशेष फॉगिंग सेनेटाइजेशन प्रणाली एवं टनल स्थापित किए हैं। इसके अलावा तकनीकी टीमों ने सैनिटाइजेशन के लिए बड़े ट्रकों पर विशेष रूप से तैयार फॉगिंग मशीनें तैयार की हैं जिससे कम समय में बड़े क्षेत्र में सेेनेटाइजेशन में मदद मिल रही है। बालको द्वारा संचालित सेेेकेननटाइजेशन कार्य के लिए जन प्रतिनिधियों और नागरिकों ने बालको प्रबंधन की प्रशंसा की है।