दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि टेलीकॉम स्पेक्ट्रम नीलामी के पहले दिन प्रतिभागियों से आज शाम 6 बजे तक 77 हज़ार 146 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि ये नीलामी 700, 800, 900, एक हजार 800, दो हजार 100, दो हजार 300 और दो हजार 500 मेगाहर्टज़ फ्रिक्वेन्सी बैंड के स्पैक्ट्रम के लिए हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि प्रतिभागियों ने 700 और ढाई हजार मेगाहर्ट्ज़ के लिए बोली नहीं लगाई। स्पेक्ट्रम नीलामी कल भी जारी रहेगी।