नई दिल्ली। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने श्रम मंत्री संतोष गंगवार से एक मई को यूनियनों और नियोक्ताओं केसंगठनों के साथ होने वाले वेबिनार की तारीख बदलने का आग्रह किया है।

उन्होंने ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों को वेबिनार में अपने विचार व्यक्त करने के लिये और समय दिये जाने की भी मांग की है।
दस यूनियनों ने एक संयुक्त पत्र में गंगवार से कहा, “हम सभी इस दिन व्यस्त रहते हैं। कोविड-19 के कारण लागू पाबंदियों तथा उत्पन्न हालातों को देखते हुए हमने अपनी गतिविधियां पहले ही तय कर ली। ऐसे में एक मई को उक्त बैठक को रखा जाना हमारे लिये स्वीकार्य नहीं है। अत: इस बैठक को दो मई या उसके बाद किसी अन्य दिन आयोजित की जानी चाहिये।’’
उल्लेखनीय है कि मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर एक मई को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और नियोक्ता संगठनों के साथ एक वेबिनार आयोजित कर रहा है।
  • Website Designing