ताइवान की एक सुरंग में रेलगाडी के पटरी से उतर जाने से 36 लोगों की मौत हो गई जबकि 77 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटनास्‍थल पर राहत दल पहुंच चुका है।

अग्निशमन विभाग ने एक बयान में कहा है कि ताइतुंग जा रही एक रेलगाडी हुआलेन के पास सुरंग की दीवार से टकरा गई। उन्‍होंने बताया कि रेलगाडी में लगभग साढे तीन सौ लोग यात्रा कर रहे थे। बचाव कार्य जारी है।