कोरबा (आईपी न्यूज़)। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर घोषित किए गए लॉकडाउन में अलग- अलग सामग्रियों के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खुलने व बंद करने का समय प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है। इधर, शुक्रवार को नगर पालिका परिषद दीपका में इसका उल्लंघन करने वाले पांच व्यापारियों के खिलाफ़ आवश्यक वस्तु विक्रय अधिनियम के तहत के कार्यवाई की गई है। मधुबन डेयरी पाली रोड, बीकानेर स्वीट्स बजरंग चौक, अन्नपूर्णा डेयरी कटघोरा रोड, क्लॉथ स्टोर कटघोरा रोड एवं शुभम डेयरी पाली रोड से 18,700 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। ये दुकानदार निर्धारित समय का न ही पालन कर रहे थे और न ही इनकी दुकानों में ग्राहक डिस्टेंस मेंटेन कर रहे थे। ग्राहकों के साथ दुकानदार की भी यह जवाबदारी है कि वो दुकान पर भीड़ को व्यवस्थित रखे। यह कार्यवाही कार्यपालिक दंडाधिकारी शशिभूषण सोनी की अगुवाई में दीपका नगर पालिका द्वारा की गई । श्री सोनी ने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। जमाखोरी व कालाबाज़ारी पर भी नजर है।

  • Website Designing