रायपुर (आईपी न्यूज़)। छत्तीसगढ़ के राजस्व आपदा प्रबंधन एवं वाणिज्यिक कर (पंजीयन) मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज दूरदर्शन रायपुर के ’आप की बातें’ लाइव कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 से बचाव और आपदा प्रबंधन के संबंध में बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कुशल मागदर्शन एवं निर्देशन में छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव और नियंत्रण के लिए किए गए कारगार प्रयासों से ही राज्य में स्थिति नियंत्रित है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के बचाव और नियंत्रण के लिए देश में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष श्री चरणदास महंत ने विधानसभा की कार्यवाही स्थगित की। राज्य में पूरी सर्तकता और सजगता से राज्य शासन ने जनस्वास्थ्य और लाॅकडाउन में प्रभावित लोगों को राहत पहंुचाने के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं।
राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के बचाव एवं प्रभावितों के इलाज इत्यादि के लिए राज्य आपदा मोचन निधि एवं साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड की सीएसआर मद से 75 करोड़ रूपए की राशि स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि लाॅकडाउन के कारण प्रभावित बेघर व्यक्तियों एवं प्रवासी श्रमिकों को अस्थायी शिविर में रखकर उन्हें भोजन, शुद्ध पेयजल और चिकित्सा सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराया जाए। श्री अग्रवाल ने चर्चा में बताया कि राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को राहत शिविरों पर होने वाले व्यय के लिए 25-25 लाख रूपए अग्रिम आहरण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य शासन ने 466 अस्थायी राहत शिविर संचालित किए जा रहे हैं। राहत कार्य विभिन्न अशासकीय संस्थाएं भी सहयोग कर रही है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु देश व्यापी लाॅकडाउन के बाद पंजीयन विभाग के समस्त पंजीयन कार्यालयों को बंद किया गया है। आगामी दिनों में केन्द्र शासन की गाईड लाईन के अनुसर कार्यवाही की जाएगी। राजस्व मंत्री ने दूरदर्शन के कार्यक्रम ’आप की बातें’ के लाईव प्रसारण में विभिन्न श्रोताओं के सवालों के जवाब दिए। सवाल जवाब कार्यक्रम में गुजरात के सूरत में फंसे एक मजदूर मनीष ने उन्हें भोजन इत्यादि की व्यवस्था के लिए अनुरोध किया। मंत्री ने उनकी समस्या के निराकरण के लिए आश्वस्त किया और उन्हें वही पर सावधानीपूर्वक रहने की बात कही। मंत्री श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को गुजरात में फंसे मजदूरों की भोजन सहित अन्य समस्याओं के निराकरण तत्काल करने के निर्देश दिए हैं।

  • Website Designing