मुंबई। पूरे देशभर में लॉकडाउन 3 का आखिरी दिन है। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन-4 का ऐलान कर दिया है. केंद्र सरकार आज लॉकडाउन-4 के नियम कायदे का ऐलान करने वाली है. इससे पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है. महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी किया है.
बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, पिछले दिनों यहां रोजाना कोरोना के लगभग 1500 मामले सामने आ रहे हैं.
महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी है, इसलिए राज्य सरकार 31 मई की आधी रात तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला करती है. राज्य सरकार के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार के सभी विभाग लॉकडाउन को प्रभावी और सख्ती से लागू करने के लिए जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे.