नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल लगातार 7वें दिन महंगा हुआ है। आज यानी शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 59 से 61 पैसे और डीजल की कीमतों में 50 से 60 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। स्थानीय बिक्री कर या मूल्य संवर्धित कर के आधार पर प्रत्येक राज्य में पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें अलग-अलग हैं।
इन सात दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 3.90 रुपये यानी 5.47 प्रतिशत और डीजल चार रुपये यानी 5.76 प्रतिशत महंगा हो चुका है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत शनिवार को 59 पैसे बढ़कर 75.16 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। यह इस साल 18 जनवरी के बाद का इसका उच्चतम स्तर है।
SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।