नई दिल्ली। भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या गुरुवार (23 अप्रैल) को बढ़कर 21,393 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 681 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 16,454 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं।
पर्यावरण सचिव और एमपॉवरड ग्रुप-2 के अध्यक्ष सी. के. मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन के 30 दिनों में वायरस के संचरण में कमी आई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के प्रसार को न्यूनतम कर पाने में हम काफी सफल रहे हैं।
वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1409 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 36 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 388 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 4258 (1 माइग्रेटेड) पर पहुंच गई है।
इतना ही नहीं, लव अग्रवाल ने बताया, “जहां पहले ऐसे 4 जिले थे जहां कोई केस नहीं आए थे, अब ये संख्या बढ़कर 12 हो गई है। देश में 78 ऐसे जिले हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस नहीं आया है।”
In last 30 days of lockdown, we have been able to cut transmission, minimise spread, consistently ramp up our testing & utilize this time to prepare ourselves for future: CK Mishra,Environment Secretary&Chairman,Empowered Group-2 #COVID19 pic.twitter.com/hY7bpNu8TL
— ANI (@ANI) April 23, 2020
महाराष्ट्र में कोविड-19 से सबसे ज्यादा मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार (23 अप्रैल) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 269 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 80 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 103 और उत्तर प्रदेश व दिल्ली में क्रमशः 21 और 48 लोगों की जान गई है।” कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 5652 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 2407 मामलों के साथ गुजरात दूसरे, जबकि 2248 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है।