महासमुंद (IP News). शहर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में दो साल के सफल कार्यकाल पूरा होने पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का सम्मान किया गया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतरने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
गुरुवार की रात शहर के हाईस्कूल मैदान में दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर सम्मान समारोह व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर थे। विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डा रश्मि चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, जिपं उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, खिलावन साहू मौजूद थे।
अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि दो साल के कार्यकाल में जनता की अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास किया गया। सभी क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ विकास कराने का प्रयास किया गया। सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में करोड़ों रूपए के विकास की सौगात दिलाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा कि महासमुंद विधानसभा क्षेत्र उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा व सिंचाई व्यवस्था को दुरूस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता रही है।
जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं को लेकर वे शुरू से शासन का ध्यानाकर्षित कराते रहे। इसी का परिणाम रहा कि विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल काॅलेज की सौगात मिल सकी। जिला मुख्यालय से लगे खरोरा के पास खुल रहे मेडिकल काॅलेज विकास में मील का पत्थर साबित होगा। मेडिकल काॅलेज निर्माण के लिए 325 करोड़ की स्वीकृति मिली है। जल्द ही मेडिकल काॅलेज का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसी तरह कृषि काॅलेज का संचालन कांपा में हो रहा है।
शहर सहित गांवों की तस्वीर बदलने के लिए करोड़ों की स्वीकृति दिलाई गई है। श्री चंद्राकर ने कहा कि सभी को ये जानना होगा कि जो किसान, युवा, गरीब, मजदूर, सभी वर्गों के बारे में सोचती है वो सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने सम्मान के लिए आयोजक मंडल का आभार जताया। कार्यक्रम को सफल बनाने पार्षद बबलू हरपाल, दिलीप चन्द्राकर, राजेन्द्र राजू चन्द्राकर, बादल मक्कड़, डमरूधर मांझी, राजेश नेताम, सूरज नायक, दीपक ठाकुर, दीपक चन्द्राकर, रविन्द्र महानन्द, राहुल कुमार, दीपक नायक, सुरेन्द महानंद, वीरेंद्र महंती, मनोज सिन्हा, मनोज कुमार, बलराम तांडी, शिवा निहाल, विजय जाल, सन्नी महानन्द, इरफान उल्ला, अरुण निहाल, कृष्णा तांडी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
इनका भी किया गया सम्मान
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की योजनाओं में लाभान्वित होने वाले लोगों का भी सम्मान किया गया। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने साल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। जिसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सालिक राम साह व पंडाराम पटेल, गौधन न्याय योजना के तहत मंतराम यादव व ईश्वर यादव, नरवा-गरवा घुरूवा बाडी योजना के तहत सीताराम प्रधान व सुनीता निषाद, किसान कर्ज माफी योजना के तहत रामलाल पटेल व परशूराम ध्रव, बिजली बिल माफी योजना के तहत जगत देवदास व कुंती जैन, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिीनिक योजना के तहत रामू ध्रुव, पौनी पसारी योजना के तहत तेजराम सेन व कमला बाई, मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत जानकी निषाद व सुधा यादव तथा भूू स्वामित्व अधिकार योजना के तहत सुरेश नेताम का सम्मान किया गया।
आरू साहू की प्रस्तुतियों ने मनमोहा
नन्हीं गायिका आरू साहू की प्रस्तुति ने लोगोें का मनमोह लिया। देररात तक उनकी गीतों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान काफी वाहवाही बटोरी। वहीं दो साल के कार्यकाल के दौरान विधायक श्री चंद्राकर द्वारा कराए गए विकास कार्यों की झलकियों व पोस्टर की भी लोगों ने काफी तारीफ की।