उज्जैन। दोनों हाथों से लिखने में सक्षम तीन साल की बालिका शंजन थम्मा को उज्जैन जिला प्रशासन ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान का जिला ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। थम्मा को अभियान के तहत गौरव-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। शंजन की ख्याति इतनी तेजी से फैल रही है उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री कमल नाथ भी गुलदस्ता भेंट करके स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दे चुके हैं।
उज्जैन के सिंहस्थ मेला कायार्लय में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर शशांक मिश्र ने शंजन थम्मा को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का जिला ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन शहर के परवाना नगर की निवासी शंजन थम्मा महज तीन वर्ष की आयु में अपनी असाधारण प्रतिभा की बदौलत ‘यंगेस्ट एम्बिडेक्स्ट्रस राइटर’ का खिताब मिल चुका है। शंजन थम्मा ने अपने दोनों हाथों से ए टू जेड एवं एक से 30 तक गिनती लिखकर भारत में नया रिकॉर्ड बनाया है।