पाकिस्तान का पेशावर शहर बम धमाके से दहल उठा है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पेशावर के दिर कॉलोनी में
मदरसे में यह धमाका हुआ है। धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई है और 70 लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों और घायलों में बच्चे भी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि जिस समय धमाका हुआ उस मसय मदरसे में बच्चे पढ़ रहे है थे। धमाके के समय बच्चों समेत मदरसे में 70 से ज्यादा लोग मौजूद थे। ब्लास्ट के बाद मदरसे में चारों तरफ चीख-पुखार मच गई। मदरसा खून से सना हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पाकिस्तानी समयनुसार सुबह करीब 8:30 बजे यह धमाका हुआ है। खबरों के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया कि यह आत्मघाती हमला नहीं था, क्योंकि वहां बैग में विस्फोटक रखे हुए थे। धमाका किसने किया? वहां पर बैग किसने रखा? इन सवालों का जवाब ढूंढने के लिए फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।

  • Website Designing