जो मां, बाप का नहीं वो किसी का नहीं हो सकता : सीएसपी
– नवदृष्टि प्रशांति वृद्धाश्रम में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
– वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान
कोरबा। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर नवदृष्टि प्रशांति वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत सीएसपी कोरबा राहुल देव शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की धरोहर हैं। बुजुर्गों की उपेक्षा करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि जो माँ, बाप का नहीं हो सकता, वो किसी का नहीं हो सकता।
नवदृष्टि समाजसेवी संस्था द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान व परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के साथ हुई। सीएसपी कोरबा राहुल देव शर्मा ने कहा कि माँ, बाप वो शख्सियत होते हैं जो अपने बच्चों को संस्कार के साथ जीवन की राह पर आगे बढ़ाते हैं। जब माँ, बाप बुजुर्ग हो जाते हैं तो प्रत्येक बेटे, बेटियों का फर्ज होता है कि उनकी उचित देखभाल करे। बुजुर्गों की उपेक्षा करना न हमारे संस्कार हैं और न ही संस्कृति। प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना मिश्रा, इंडस पब्लिक स्कूल, दीपका के प्राचार्य संजय गुप्ता सहित अन्य लोगों ने अपनी बात रखी। स्कूली छात्रों ने भी अपने विचार प्रकट किए। नवदृष्टि समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद सादिक़ शेख ने वरिष्ठ नागरिकों के समक्ष आने वाली समस्याओं और इनके लिए शासन द्वारा किए गए प्रावधान की और ध्यान आकृष्ट कराया। वरिष्ठ नागरिक बालकृष्ण कसेर ने स्वरचित कविता की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन वीणा मिस्त्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की जिला संगठन आयुक्त उत्तरा मानिकपुरी के नेतृत्व में स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने भी सहभागिता दी। कार्यक्रम में अधिवक्ता भूपेंद्र राठौर, सुरेंद्र कुमार सोनी, आश्रम के केअरटेकर वीरू यादव, चंदना अधिकारी, शशिकला सोनी, पदमिनी साहू, रुहुल खान, पारस जैन, मनीष अग्रवाल, कमल किशोर चंद्रा, जगन्नाथ, राधिका विश्वकर्मा, उपासना पाठक, निखिल साहू, पूजा, सीमा, श्री अहमद आदि मौजूद थे।