नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तरफ से सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) क्षेत्र के लिए सरकार की तरफ से घोषित पैकेज को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी का कहना है कि सरकार की बीस लाख करोड़ रुपए पैकेज की पोल खुल चुकी है। कोरोना महामारी में केंद्र सरकार गंजे को कंघी बेचने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कह रहे हैं कि एमएसएमई का सरकारी उपक्रमों एवं सरकारी विभागों पर पांच लाख करोड़ रुपए बकाया है। दूसरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इन एमएसएमई इकाइयों को तीन लाख करोड़ रुपए का ऋण देने बात कर रही हैं।

चिदंबरम ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयानो का हवाला देते हुए उन्होंने सवाल किया कि ऐसे में ऋणदाता कौन है और उधारकर्ता कौन हैं।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि सरकार ने बीस लाख करोड़ के जुमले की हवा निकल गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि एमएसएमई इकाइयों को तीन लाख करोड़ रुपए का कर्ज दिया जाएगा। पर एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने राज खोल दिया है। सरकार पर एमएसएमई उद्योगो का पांच लाख करोड रुपए बताया है। यह सरकार का गंजे को कंघी बेचना जैसा है।

  • Website Designing