कोरबा (आईपी न्यूज)। 65वें नेशनल स्कूल गेम्स की थाई बाॅक्सिंग प्रतियोगिता मंे कोरबा जिले से 5 खिलाड़ियों ने भाग लिया और 3 स्वर्ण 1 रजत और 1 कांस्य पदक हासिल किया। इस प्रतियोगिता में इंडस पब्लिक स्कूल, दीपका की कक्षा 8वीं की छात्रा मिसा ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया। 5 से 9 जनवरी, 2020 तक डोंगरगढ़, छत्तीसगढ़ में आयोजित 65वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में थाई बाॅक्सिंग में 48 से 51 कि.ग्रा. वर्ग में मिशा सिंधु का सामना क्वार्टर फाइनल में पंजाब की खिलाड़ी, सेमीफाइनल में महाराष्ट्र तथा फाइनल में मध्यप्रदेश की फाइटर से हुआ। मिसा ने फाइनल में जीत हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। मिसा ने बीते माह आबुधाबी में आयोजित अंतराष्ट्रीय म्युथाई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था। आईपीए के प्राचार्य डा. संजय गुप्ता ने कहा कि बेटियां अब हर क्षेत्र में आगे हैं और नीत नयी उपब्धिया प्राप्त कर रही हैं।