नैनीताल (आईपी न्यूज़)। ऑल इंडिया प्रेसिडेंट अवॉर्डीस एसोसिएशन (आइपा) की प्रथम वार्षिक आम सभा का उत्तराखंड राज्य के नैनीताल के राजकीय अतिथि गृह नैनीताल क्लब आयोजित हुई। इसमें बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सदस्यों ने भागीदारी की। आइपा के सहायक सचिव अभिषेक पांडेय ने बताया कि बैठक में पूरे भारत से राष्ट्रपति पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पदक सम्मानित सदस्यों ने भाग लेकर विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर चर्चा की। इनमें भारतीय रेल में स्काउट गाइड कोटा के अंतर्गत भर्ती की सीटें बढ़ाना, केंद्र सरकार की विभिन्न सरकारी नौकरियों में राष्ट्रपति पुरस्कार सदस्यों को आरक्षण दिया जाना, भारतीय रेलवे के शयनयान एवं वातानुकूलित आरक्षण में 50% की छूट, राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे परिवहन बसों में राष्ट्रपति पुरस्कार पदक सदस्यों के लिए सीट आरक्षित, राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के विद्यालयों में स्काउट शिक्षक एवं खेल शिक्षक के रूप में राष्ट्रपति स्काउट गाइड की भर्ती, राष्ट्रीय राजमार्ग पर राष्ट्रपति सम्मानित सदस्य के निजी वाहनों को टोल फ्री करना, राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र पर उच्चतर शिक्षा में लाभ दिए जाना आदि मांगों को सरकार के समक्ष रखने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष नई दिल्ली किबअंबिका बहल एवं आइपा के संस्थापक विपिन सोलंकी ने स्मृति चिन्ह देकर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बिहार से प्रथम आजीवन सदस्य के रूप में भट्टाबाड़ी निवासी अविनाश कुमार गुप्ता ने सदस्यता ग्रहण की, जो 2010 बैच के राष्ट्रपति स्काउट है। कार्यक्रम में आइपा के मैनेजिंग डायरेक्टर अलिमहा अली, उत्तराखंड के कोऑर्डिनेटर गौरव अग्रवाल, मध्यप्रदेश के गोलू शर्मा, महाराष्ट्र के प्रतीक कनाके, राजस्थान की पूजा सेन, बिहार के राशिद जुनैद सहित ट्रस्टी सदस्य अभिषेक कुमार, अक्षय शर्मा,नरेंद्र वर्मा, शालिनी पांडे आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन राशिद जुनैद ने किया एवं सधन्यवाद ज्ञापन विपिन सोलंकी ने दिया।
Home Uncategorized नैनीताल में आइपा के बैनर तले जुटे राष्ट्रपति पुरस्कृत स्काउट्स- गाइड्स, रोवर्स-...