सिंगरौली (IP News). नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने वित्त वर्ष 2020-21 के पहले पांच महीनों (1 अप्रैल से 31 अगस्त) में 44.3 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है, जो कि कोविड-19 जनित आपदा के बावजूद पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में किए गए 43.3 मिलियन टन कोयला उत्पादन से 2.2 प्रतिशत अधिक है।
इस दौरान कंपनी ने विगत वर्ष की समान अवधि की तुलना में अधिभार हटावश् में भी 20ः से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की है व लक्ष्य से अधिक अधिभार हटाया है। कंपनी को अगस्त तक 147.4 मिलियन क्यूबिक मीटर का लक्ष्य दिया गया था जिसको पार करते हुए एनसीएल ने 152.5 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया है।
एनसीएल ने वित्त वर्ष 2020-21 में अगस्त तक 40.7 मिलियन टन कोयला प्रेषण (डिस्पैच) किया है। इस दौरान एनसीएल ने बिजली घरों को भी 32.7 मिलियन टन कोयला दिया है। चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह में कंपनी ने 9.27 मिलियन टन कोयला उत्पादन व 9.24 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है।