न्यूयॉर्क शेयर बाजार ने कहा है कि वह अमरीकी सरकार के आदेश का पालन करते हुए चीन की तीन कंपनियों को अपनी सूची से हटा देगा। अमरीका ने इन कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया था, क्योंकि इन कंपनियों के चीन की सेना के साथ संबद्ध होने के बारे में जानकारी मिली थी। चीन की चाईना मोबाइल, चाईना टेलीकॉम और चाईना यूनिकॉम हॉगकॉग कंपनियों को सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

ये कंपनियां हॉगकॉग शेयर बाजार में अलग से सूचीबद्ध हैं और वे चीन के लिए राजस्व पैदा करती हैं। अमरीका में इनका कोई महत्व नहीं है। ये कंपनियां असैन्य और सैन्य उत्पादन कार्यों में लगी हुई हैं और उन्हें अमरीकी निवेशकों से पैसा मिलता है।

इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने पिछले वर्ष 12 नवम्बर को एक आदेश पर हस्ताक्षर किए थे जिसमें अमरीकी नागरिकों पर 31 कंपनियों में निवेश करने से रोक लगाई गई थी। आदेश में अमरीकी निवेशकों को चीन कंपनियों के शेयर खरीदने और बेचने पर रोक लगाई गई है क्योंकि इन कंपनियों का सेना से संबंध था।

  • Website Designing