कोरबा (आईपी न्यूज)। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा वेबीनासर के जरिए “देखो अपना देश श्रृंखला” की शुरुआत की गई है। इसके तहत 9 जून को “हिडन ट्रेज़र् ऑफ़ छत्तीसगढ़” (Hidden Treasures of Chhattisgarh) की प्रस्तुति होगी। यह वेबीनार प्रात 11 से 12 बजे तक चलेगा। यहां बताना होगा कि रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यों का छत्तीसगढ़ गवाह है। छत्तीसगढ़ की भूमि पर कला, मंदिर और मठों की शानदार कृतियां ही नहीं ंहै बल्कि प्राकृतिक झरने, नदियां, वन्य जीव और समृद्ध जनजातियां और इनकी संस्कृति भी विद्यमान है। वेबीनार में इन सभी का चित्रण तो होगा कि इसके अलावा और भी कई ऐतिहासिक झलकियां देखने को मिलेंगी। छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की प्रबंधन निदेशक इफ़्फ़त आरा ने बताया कि वेबीनार में सम्मिलित होने इस लिंक https://bit.ly/ChhattisgarhDAD पर रजिस्टर करना होगा।

  • Website Designing