स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पी.वी. सिंधु ने डेनमार्क के मिया ब्लिच फेल्‍ड को 22-20, 21-10 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। मिया ने 2015 में यूरोपियन जूनियर चैम्पियनशिप का खिताब जीता था और 2019 के मिंस्‍क यूरोपियन गेम्‍स में भी वह स्‍वर्ण पदक जीत चुकी हैं।

वहीं किदाम्‍बी श्रीकांत सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्‍ड नम्‍बर-2 डेनमार्क के विक्‍टर एक्‍सेल्‍सन से हार गए हैं। विक्‍टर 2017 के विश्‍व चैंमिपयन रह चुके हैं। साथ ही 2016 ओलम्पिक खेलों के कांस्‍य पदक विजेता हैं। 2010 के वर्ल्‍ड जूनियर चैंपियनशिप भी उन्‍हीं के नाम है।

पुरूष डबल्‍स में सात्विक साई राज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी सेमीफाइनल मैच खेलेगी। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला डेनमार्क के किम एस्‍ट्रप और  एंडर्स रेम्‍युसन की जोड़ी से होगा।