पूर्वी चीन में शेडोंग प्रांत के किक्सिया शहर में चीन के अधिकारी सोने की एक खान में फंसे 22 श्रमिकों के साथ पिछले 70 घंटों से संपर्क नहीं कर पाए हैं।
इसे भी पढ़ें: WHO के विशेषज्ञों का एक दल 14 जनवरी को चीन का दौरा करेगा
श्रमिकों का पता लगाने के लिए तीन सौ से अधिक बचावकर्मी वहां पहुंच गए हैं, क्योंकि खदान में संचार प्रणाली क्षतिग्रस्त हो गई।
यह हादसा रविवार को दोपहर 2 बजे खदान में विस्फोट होने पर हुआ।