कोरबा (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकायों में काबिज होने से उत्साहित कांग्रेस अब डिप्टी मेयर बनाने की तैयारी में हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसके संकेत दिए हैं। कोरिया जिले में उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि एक्ट में प्रावधान है कि जब मेयर अवकाश पर होते हैं या फिर शहर से बाहर कहीं जाते हैं तो डिप्टी मेयर को चार्ज देते हैं। इसको लेकर बात की जाएगी और इसे लागू कर एक स्वस्थ परंपरा की शुरुआत की जा सकती है। इधर, प्रदेश के दिग्गज मंत्री के इस बयान से यह माना जा रहा कि नगर पालि निगमों में डिप्टी मेयर की व्यवस्था लागू की जा सकती है। यदि ऐसा होता है तो पार्टी के जो पार्षद मेयर के दावेदार थे उन्हें इसका लाभ दिया जा सकता है।