Gionee ने भारत में अपना नया बजट डिवाइस Gionee F8 Neo लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत Rs 5,499 रखी गई है। Gionee F8 Neo को कंपनी Udaan के साथ साझेदारी कर उपलब्ध करेगी। Gionee India के प्रेस स्टेटमेंट में कहा गया, “इसमें 1.5 से 2.0 लाख मोबाइल फोन रीटेलर्स यह सुनिश्चित करेंगे कि नए Gionee F8 Neo डिवाइसेज़ देश के हर कोने तक उपलब्ध हो जाएं।” कंपनी ने अपने Gionee Max डिवाइस के साथ भारतीय बाज़ार में एक साल पहले वापसी की थी।
GIONEE F8 NEO
Gionee F8 Neo स्मार्टफोन में 5.45 इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है। यह आई कम्फर्ट फीचर के साथ आती है जो डिम लाइट में भी श्र्क्रीन देखने या पढ़ने में आराम पैदा करती है। डिवाइस ओक्टा-कोर प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जिसे 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा की बात करें तो F8 Neo में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल का सेन्सर है। फोन के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 3,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में फेस अनलॉक, स्लो मोशन, पनोरमा, नाइट मोड, टाइम लेप्स, बर्स्ट मोड, QR कोड, फेस ब्युटी जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। फोन को आप ब्लू, ब्लैक और रेड रंगों में खरीद सकते हैं।