कोरबा (आईपी न्यूज)। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अपने चोटिया कोयला खान क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया। शिविर से 20 गांवों के लगभग 300 नागरिक लाभान्वित हुए। लाभान्वित नागरिकों ने बालको के आयोजन को उत्कृष्ट बताया। शिविर वेदांता ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र, चोटिया में आयोजित हुआ।
कोरबा जिला अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा के सहयोग से आयोजित शिविर में पंजीकृत नागरिकों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ आंखों की जांच की गई। जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। मलेरिया की जांच के लिए रक्त के सैंपल लिए गए। चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों ने शिविर में आए नागरिकों को साफ-सफाई के महत्व से परिचित कराया। स्वास्थ्य शिविर में मौजूद बालको के चोटिया कोयला खान प्रमुख भी राजीव कुमार ने बताया कि बालको अपने सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिकों और स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से जनकल्याण के अनेक कार्यक्रम संचालित कर रहा है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे बालको संचालित कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। श्री कुमार ने आयोजन में सहयोग के लिए कोरबा जिला स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार जताया।