कोरबा (आईपी न्यूज)। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने कर्मचारियों, ठेका कामगारों और उनके परिवारजनों के लिए ‘केयर ड्राइव -पावर’ कार्यक्रम आयोजित किया। इसका उद्देश्य प्रतिभागियों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सुरक्षित कार्यशैली के महत्व से परिचित कराना था। प्रतिभागियों ने सुरक्षा के प्रति जागरूकता की दृष्टि से बालको के आयोजन को उत्कृष्ट बताया। कार्यक्रम बालकोनगर के मंगल भवन में आयोजित हुआ।
बालको के निदेशक (ऊर्जा) जी. वेंकटरेड्डी, 1200 मेगावॉट विद्युत संयंत्र प्रमुख आशुतोष द्विवेदी, विद्युत संयंत्र (मेंटेनस) प्रमुख समीर वसंत खंडवे और विद्युत संयंत्र (प्रचालन) प्रमुख आरके शर्मा ने कहा कि सुरक्षित कार्यशैली अपनाकर ही प्रगति संभव है। अधिकारियों ने बालको परिवार के सदस्यों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर तत्कालिक प्रश्नोत्तरी स्पर्धा आयोजित की गई। सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी पुरस्कृत किए गए। सुरक्षा अधिकारियों सत्येंद्र लोधी, अंशुल सक्सेना, मनोज देवांगन और सुभाष मधुकर ने आयोजन में उत्कृष्ट भागीदारी की। कार्यक्रम का संचालन विद्युत संयंत्र सुरक्षा प्रमुख संदीप सामंता ने किया।

  • Website Designing