नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 27 उम्मीदवारों के नाम हैं। जिस-जिस सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है, वहां पहले चरण में वोटिंग होनी है। बिहार में तीन चरणों में चुनाव होने हैं, पहले चरण में 16 जिलों में 71 सीटों पर वोटिंग होगी। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है। शूटर श्रेयसी सिंह, जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुई हैं, उन्हें जमुई से टिकट मिला है।
उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए बीजेपी ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में 4-5-2020 को संपन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी एवं केद्रीय चुनाव समिति के अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे। केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।’
First list of 27 BJP candidates for the ensuing General Election to the Legislative Assembly of Bihar. pic.twitter.com/DU1qCIsCP8
— BJP (@BJP4India) October 6, 2020
बीजेपी बिहार विधानसभा चुनाव में 243 में से 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बाकी 122 में से 115 पर जेडीयू और 7 पर जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) चुनाव लड़ेगी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बनी सहमति के तहत जदयू को 122 और भाजपा के खाते में 121 सीटें गई हैं। जदयू अपनी सीटों में से सात सीटें हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को तथा भाजपा अपने कोटे से विकासशील इंसान पार्टी को सीटें देगी जिससे उसकी बात चल रही है।