बिहार विधानसभा चुनाव के औपचारिक नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं। अगर टाइम्स नाउ-सी वोटर सर्वे की बात करें तो बिहार में इस दफा कोई भी गठबंधन मैजिक फिगर 122 के करीब नहीं पहुंच रहा है। अलग अलग सर्वे के नतीजों में महागठबंधन, एनडीए से आगे निकलती हुई नजर आ रही है। इसमें अगर पोल ऑफ पोल्स की बात करें तो महागठबंधन मैजिक फिगर के आंकड़े को छूती नजर आ रही है।
पोल ऑफ पोल्स में महागठबंधन की सरकार
एनडीए को 112, यूपीए को 122, एलजेपी को चार और अन्य के खाते में 5
टाइम्स नाउ- सी वोटर सर्वे
एनडीए को 116, यूपीए को 120, एलजेपी को 1 और अन्य के खाते में 6 सीट जा रही है।
सीएनएन न्यूज
एनडीए को 125 और महागठबंधनन के खाते में 110 सीट
रिपब्लिक- जन की बात
एनडीए 91 से 117 महागठबंधन 118- 138,एलजेपी 5-7 अन्य 4
टीवी 9 भारतवर्ष
एनडीए-115, महागठबंधन- 120, एलजेपी-4, अन्य-4
ईटीजी
एनडीए- 114,यूपीए- 120,एलजेपी-3,अन्य 6
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के औपचारिक नतीजों का ऐलान 10नवंबर को होगा। लेकिन अलग अलग सर्वे के नतीजों से साफ है कि कहीं न कहीं 15 साल का एंटी इंकंबेंसी फैक्टर काम कर रहा है। आंकड़ों से पता चलता है कि बिहार में जनता ने नीतीश कुमार के दावे को अस्वीकार किया है।