भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड – बीसीसीआई ने कल इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के लिए ट्वेंटी-20 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। इन मैंचों की शुरूआत 12 मार्च से अहमदाबाद में होगी।

ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव और राहुल तेवतिया को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। विकेट कीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत, ऑल राउंडर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार को टीम में वापस लिया गया है। वरूण चक्रवर्ती, जिन्‍हें चोटिल होने के कारण आस्‍ट्रेलिया मैचों की श्रृंखला में नहीं लिया गया था, को अब टीम में शामिल किया गया है।

19 सदस्‍यों की क्रिकेट टीम में विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा (उप-कप्‍तान), के.एल. राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत(विकेट कीपर), ईशान किशन(विकेट कीपर), यजुवेन्‍द्र चहल, वरूण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी.नटराजन, भुवनेश्‍वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर के नाम शामिल हैं।

कुलदीप यादव, संजू सैमसन और मनीष पांडेय को इस बार शामिल नहीं किया गया है जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। मोहम्‍मद शमी और रविन्‍द्र जड़ेजा को शामिल नहीं किया गया है क्‍योंकि ये दोनों आस्‍ट्रेलिया दौरे में चोटिल होने के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।

 

  • Website Designing