कोरबा (आईपी न्यूज़)। अजजा आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जीवन की रक्षा के महामृत्युंजय का जाप कर रहे हैं। श्री साय इस वक्त जशपुर जिले के अपने गांव भगोरा में हैं।
यहां बताना होगा कि वर्ष 2000 से 2003 तक जब जोगी सत्ता में थे तब साय पर एक विवादित पुलिस अफसर (जो भाजपा के कार्यकाल में भी चर्चा और विवाद में रहे) के इशारे पर जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले में साय का एक पैर टूट गया था। उनके पैरों में शायद अब भी स्टील की छड़ लगी हुई हैं और उन्हें चलने में दिक्कत होती है।
अजीत जोगी को कल कार्डियक अरेस्ट आया था। वे रायपुर के नारायणा हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर हैं। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।