नई दिल्ली. मोदी सरकार और भाजपा को इस महीने सत्ता में दोबारा आए एक साल हुए हैं. मौजूदा कोरोना संकट के कारण पहली वर्षगांठ इस बार ज्यादा धूमधाम से नहीं मनाई जाएगी, सिर्फ कोविड-19 लॉकडाउन और 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज पर ही ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

मोदी सरकार की 2019 में सत्ता में दोबारा वापसी को 30 मई को सालभर हो जाएगा. 2014 से ही जब मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, तब से ही भाजपा और सरकार वर्षगांठ के मौके पर अपनी उपलब्धियों को लोगों को बताती थी और उसका प्रचार करती थी.

सरकार और पार्टी के सूत्रों ने बताया कि महामारी की स्थिति में इस साल ऐसा कुछ नहीं होने वाला है.
सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार सालगिरह की तैयारियों में जुटी हुई है और इसके परिणामस्वरूप अभियान कोविड-19 संकट से निपटने के प्रयासों पर केन्द्रित होने की संभावना है.

इस बीच, भाजपा का अभियान, मोदी को महामारी के बीच भारत के उद्धारक के रूप में पेश करेगा, जिसमें पार्टी ‘मोदी है तो देश सुरक्षित है’ को रेखांकित करेगी.

  • Website Designing