कोरबा (IP News). कुरूद विधायक व भाजपा सरकार में मंत्री रहे अजय चन्द्राकर राजकीय प्रतीक चिन्ह की खिल्ली उड़ाते हुए इसकी तुलना गोबर से की है। आज भाजपा विधायक श्री चन्द्राकर ने अपने फेसबुक और ट्विटर एकाउंट से एक पोस्ट की। इसमें एक तरफ राजकीय प्रतीक चिन्ह है, दूसरी ओर गोबर है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में गोबर के महत्व को देखते हुए इसे राजकीय चिन्ह बना देना चाहिए। इधर, श्री चन्द्राकर की इस पोस्ट को कांग्रेसी राजकीय प्रतीक चिन्ह का अपमान बता रहे हैं।

यहां बताना होगा कि कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना की घोषणा की थी। इसके तहत गोपालन को लाभप्रद बनाने, गोबर प्रबंधन की बात कही गई थी। योजना में गोपालकों से गोबर खरीदना भी शामिल है।

  • Website Designing