कोरबा (आईपी न्यूज़)। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने 5 प्रमुख श्रमिक मुद्दों को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सीके साजी नारायणन व महासचिव विरजेश उपाध्याय महासचिव सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आंदोलन की रणनीति तय की गई।

यह हैं प्रमुख 5 मुद्दे :

  • प्रवासी मजदूरों की दयनीय स्थिति
  • रोजगार का भारी नुकसान
  • मजदूरी काटना व इसका भुगतान नहीं करना
  • श्रम कानूनों का एकतरफा निलंबन व काम के समय को 12 घंटे करना
  • बेलगाम निजीकरण

ऐसा होगा आंदोलन :

  • सहायता डेस्क का गठन
  • 30 – 31 मई 2020: यूनियन स्तर की लीडरशिप मीटिंग्स
  • 5 जून: संपर्क अभियान (जन संपर्क)
  • 13, 14 जून : उद्योग-वार / सेक्टर-वार सेमिनार
  • 16-30 जून: संसद सदस्यों से संपर्क करना

यहां बताना होगा कि बीएमएस श्रम कानूनों में बदलाव, प्रवासी श्रमिक, कॉमर्शियल माइनिंग व निजीकरण के फैसले को लेकर केंद्र सरकार के विरूद्ध आक्रामक बना हुआ है।

  • Website Designing