नई दिल्ली (IP News). स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड सेल की इकाइयों और खदानों में बीएमएस से सम्बद्ध भारतीय इस्पात महासंघ द्वारा 3 मई को प्रस्तावित हड़ताल स्थगित कर दी गई है। भारतीय इस्पात महासंघ के महामंत्री राजेन्द्र नाथ मोहंता ने सेल चेयरमैन को पत्र लिखकर इस आशय की सूचना दी है। यहां बताना होगा कि सेल प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के वेतन समझौते को लेकर टालमटोल किया जा रहा है। प्रबंधन के इस रवैये को देखते हुए महासंघ ने 3 मई को सेल की सभी इकाइयों और खदानों में हड़ताल का ऐलान किया था।
महासंघ ने कहा है कि वैश्विक विपत्ति की घड़ी को देखते हुए हड़ताल का स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है। सेल प्रबंधन ने भी कोविड संकट को देखते हुए हड़ताल पर नहीं जाने की अपील की थी। इधर, महासंघ ने यह भी कहा है कि कर्मियों की भावनाआं के अनुरूप वेतन समझौता नहीं किया गया तो आगे हड़ताल की जाएगी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …