भारतीय रेल ने ई-एप्लीकेशन श्रमिक कल्याण पोर्टल के माध्यम से ठेका श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी के भुगतान का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया है। मंत्रालय ने कहा है कि इस कदम से दैनिक वेतन भोगियों को फायदा हुआ है।

नौ मार्च तक तीन हजार 495 करोड़ रुपये की मजदूरी का भुगतान इस पोर्टल के माध्‍यम से किया जा चुका था। इस पोर्टल पर 15 हजार से अधिक ठेकेदार और तीन लाख 81 हजार से अधिक संविदाकर्मी पंजीकृत हैं। रेल मंत्रालय के सभी सार्वजनिक उपक्रम भी इस ई-एप्लीकेशन का उपयोग कर रहे हैं। यह ई-एप्लिकेशन  अनुबंधित श्रमिकों को ठेकेदारों द्वारा वितरित मजदूरी पर नजर रखने में मदद करता है।

इस ई-एप्‍लीकेशन में संविदा कर्मी की आईडी तैयार करने और उसके द्वाारा कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन और कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम को दिए गए अंशदान के बारे में समय-समय पर उसे एसएमएस भेजने का भी प्रावधान है।

  • Website Designing