कोरबा (आईपी न्यूज़)। कोरोना वायरस की रोकथाम और लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं। इधर, कुछ ऐसे भी लोग और संस्थाएं हैं, जो इसकी परवाह नहीं कर रहे हैं।
सोमवार को कोरबा जिले के बालकोनगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में सोशल यानी फिजिकल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी। बैंक खुलते ही यहां बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंच गए। इनमें महिलाओं की संख्या कहीं अधिक थी। बैंक प्रबंधन ने भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना जरूरी नहीं समझा। यह बैंक बालकोनगर के मुख्य मार्ग और चौक से लगा हुआ है। चौक पर पुलिस और बालको के सिक्योरिटी गार्ड्स की भी तैनाती की गई है, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद इन वर्दीधारियों ने भी बैंक में जुटी भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से व्यवस्थित करने में रूचि नहीं दिखाई। कोरबा जिला कोरोना के मामले में हॉटस्पॉट बन चुका है, ऐसे में नियमों का पालन करवाने को लेकर गंभीरता दिखानी होगी।