भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट के 16,755 कर्मचारियों सहित सेल की सभी इकाइयों व यूनिट में काम करने वाले लगभग 56,000 कर्मियों के बोनस (एक्सग्रेसिया) पर मुहर लग चुकी है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) प्रबंधन ने अपने संयंत्र और इकाइयों को दो वर्गों में बांटते हुए पिछली बैठक में 15,500 और 13,500 रुपए बोनस की घोषणा की थी। इसमें एक-एक हजार रुपए की वृद्धि करने राजी हो गया। अब बीएसपी कर्मियों को 16,500 रुपए बोनस मिलेगा। 21 अक्टूबर को कर्मियों के खाते में बोनस की राशि जमा हो जाएगी। बोनस को लेकर 13 अक्टूबर को हुई वार्ता विफल हो गई थी।

बीते वर्ष 2019-20 के बराबर ही बोनस दे पाने की सेल चेयरमैन की दो टूक से ट्रेड यूनियंस लीडर बेहद खफा थे। सभी यूनियन नेता एकमत होकर बैठक का बहिष्कार कर दिए थे, बावजूद सेल प्रबंधन ने एकतरफा सहमति पत्र (एमओयू) जारी कर दिया था। ऑनलाइन बैठक में शामिल यूनियन प्रतिनिधियों से हस्ताक्षर लेने सभी संयंत्रों के कार्मिक प्रमुखों को मिनिट्स की कॉपी भेज दी गई थी। सेल प्रबंधन के इस रवैए से कर्मचारी भड़क गए। सभी इकाइयों में कर्मचारी संगठनों ने प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई। साथ यूनियनों ने मिनिट्स पर हस्ताक्षर करने से साफ इनकार कर दिया। कर्मचारी संगठनों केे दबाव में झुके सेल प्रबंधन ने शुक्रवार को नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील (एनजेसीएस) के कोर ग्रुप के सदस्यों को दोबारा चर्चा के लिए बुलावा भेजा।

कर्मियों के खाते में जमा होंगे 27.64 करोड़ बोनस की घोषणा होते ही ट्विनसिटी का बाजार भी खुश हो गया है। बीएसपी के 16,755 कर्मियों और प्रशिक्षुओं के खाते में लगभग 27 करोड़ 64 लाख 57 हजार 500 रुपए आएंगे।

बीएसपी कर्मियों को अब तक बोनस :

वर्ष- सेल का नफा/नुकसान- बोनस

2010-11- 4905- 18260

2011-12 – 3543 – 18260

2009-10- 6754- 18260

2012-13 -2170 -18260

2013-14- 2616 – 9000

2014-15 – 2093 -10,000

2015-16- 402-11000

2016-17- (-)2833-11000

2017-18 – (-)482- 13250

2018- 19 – 2179 – 15500

2019-20- 2021.54 -16500

(नफा- नुकसान करोड़ में। बोनस रुपए में )

सेल की इकाइयों में बोनस की राशि :

इकाई- बोनस की राशि

  • बीएसपी – 16,500
  • बोकारो – 16,500
  • राउरकेला – 16,500
  • दुर्गापुर – 16,500
  • इस्को -16,500
  • आरएमडी – 16,500
  • आरएमडी माइंस (कॉलरीज) -16,500
  • आरआईएनएल – 14,500
  • सीएमओ, कोलकाता – 14,500
  • हेड ऑफिस, दिल्ली – 14,500
  • सेलम – 14,500
  • भद्रावती- 14,500
  • दुर्गापुर एलॉय — 14,500
  • चंद्रपुर — 14,500
  • ट्रेनीज — 14,500

 

  • Website Designing