नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में एक मजदूर दंपती को स्कूल के टॉयलेट में क्वारेंटाइन करने का मामला सामने आया है. प्रदेश के गुना जिले के राघोगढ़ की टोडरा ग्राम पंचायत में मजदूर पति-पत्नी को स्कूल परिसर में बने टॉयलेट ही क्वारेंटाइन किया गया. मजदूर दंपती को खाना भी वहीं परोसा गया. जैसे ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरस होने लगी जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. हालांकि स्थानीय प्रशासन ने उन्हें वहां से स्कूल के भवन में शिफ्ट कर दिया है.
दरअसल, मजदूर भैयालाल सहरिया और उनकी पत्नी अपने बच्चों के साथ राजगढ़ जिले में मजदूरी करने के लिए गए थे.इसक बाद वे शनिवार शाम को अपने गांव जामेर पंचायत के टोडरा ग्राम पहुंचे. जैसे ही इसकी जानकारी टोडरा पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक को लगी. उनकी जांच पड़ताल की. इसके बाद उन्हें घर या अन्य किसी जगह क्वारेंटाइन करवाना था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके बाद परिवार के लोग जब मिलने पहुंचे तो उन्हें भी मजदूरों से मिलने नहीं दिया गया. इसके बाद रविवार को कुछ लोगों को स्कूल परिसर नें और कुछ को शौचालय में ही शरण लेनी पड़ी. शौचालय में ही परिवार ने खाना भी खाया.