महासमुंद (IP News). विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमंुद में मेडिकल काॅलेज के लिए अनुपूरक बजट में करोड़ों रुपए की राशि का प्रावधान किया है। जिस पर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने सीएम श्री बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का आभार जताया है।
संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद और कोरबा के लिए चिकित्सकीय उपकरण क्रय के लिए 2600 लाख तथा भवन निर्माण के लिए 400 लाख कुल 3000 लाख का प्रावधान किया है। वहीं महासमुन्द व कोरबा में नवीन पदों के सृजन, स्थापना व अन्य व्यय के लिए 324.60 लाख का प्रावधान किया गया है।
इसके लिए आभार जताते हुए संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि जिले में मेडिकल काॅलेज की जरूरत बनी हुई थी जो अब जाकर पूरी हुई है। इससे जिले की मेडिकल सुविधाओं में तेजी से इजाफा होगा और इसका सीधा लाभ यहां के लोगों को होगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज की स्थापना के लिए वे लगातार प्रयासरत रहे हैं और शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते रहे हैं। 325 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त मेडिकल काॅलेज का निर्माण होना है।
मेडिकल काॅलेज के लिए पहली किश्त भी जारी होने के साथ ही सेटअप व मेडिकल काॅलेज के विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के लिए हाॅस्पिटल का निर्धारण भी हो गया है। अब अनुपूरक बजट में भी राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए अनुपूरक बजट में प्रावधान हो जाने से मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आएगा। शासन स्तर से मेडिकल कॉलेज को व्यवस्थित रूप से संचालित करने पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।